IPL 2021: मराठी गाने पर जमकर थिरके रोहित शर्मा, हिटमैन को पहले कभी ऐसे डांस करते नहीं देखा होगा आपने
आईपीएल का 14वां सीजन 9 अप्रैल से शुरू होने वाला है. इस सीजन का पहला मुकाबला 5 बार की विजेता मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. टूर्नामेंट से पहले मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह जमकर डांस करते हुए दिख रहे हैं.

यह वीडियो मुंबई इंडियंस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया. मुंबई इंडियंस के पास रोहित शर्मा, पांड्या ब्रदर्स, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव जैसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं. रोहित शर्मा के साथ वीडियो में हार्दिक पांड्या, कुणाल पांड्या, सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह भी मराठी गाने एक नारळ दिलाय पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.
https://www.instagram.com/reel/CNUO4FLD_lU/?utm_source=ig_embed
पिछले साल भी मुंबई इंडियंस ने आईपीएल ट्रॉफी जीती थी. यह मुंबई इंडियंस का पांचवा आईपीएल खिताब था. मुंबई इंडियंस 5 बार आईपीएल जीतने वाली इकलौती टीम है. बल्लेबाजी मुंबई का मजबूत पक्ष है, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा और दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डि कॉक जैसे सलामी बल्लेबाज शामिल हैं.