IPL में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तान, देखे कौन है नंबर 1
आईपीएल का 14वां सीजन शुरू होने में कुछ दिन ही बाकी हैं. इस बार आईपीएल का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच चेन्नई में खेला जाएगा. फैंस इस मुकाबले को देखने को बेताब है. हालांकि दोनों ही टीमों के कप्तानों की भी काफी चर्चा हो रही है. रोहित शर्मा आईपीएल के सबसे सफल कप्तान है, जिनकी कप्तानी में टीम ने 5 बार खिताब जीता है. तो वहीं विराट कोहली अभी तक एक भी बार अपनी टीम को खिताब नहीं जीता सके हैं. आज हम आपको सबसे ज्यादा आईपीएल मैच जीतने वाले कप्तानों के बारे में बता रहे हैं.

महेंद्र सिंह धोनी
महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल के सबसे सफल कप्तान हैं. धोनी ने 188 आईपीएल मैचों में कप्तानी की है जिसमें से उनकी टीम ने 110 मैचों में जीत हासिल की और 77 मैच गवांए.
गौतम गंभीर
आईपीएल के दूसरे सबसे सफल कप्तान गौतम गंभीर है, जिन्होंने 129 मैचों में कप्तानी की और अपनी टीम को 71 मैचों में जीत दिलाई. जबकि 57 मैचों में उनकी टीम हार गई.
रोहित शर्मा
रोहित शर्मा इस सूची में तीसरे नंबर पर आते हैं जिनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने 68 मैच जीते और 44 मैचों में हार का सामना करना पड़ा.
विराट कोहली
विराट कोहली सूची में चौथे नंबर पर आते हैं जिन्होंने 125 मैचों में कप्तानी की है और अपनी टीम को 55 मैच जिताए. जबकि उनकी टीम 63 मैच हार गई.