IPL 2021 के प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाएगी RCB, आकाश चोपड़ा ने बताई वजह
आईपीएल का 14वां सीजन 9 अप्रैल से शुरू होने जा रहा है. इस सीजन का पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. बता दें कि आरसीबी ने इस बार नीलामी में ग्लेन मैक्सवेल, काइल जेमीशन जैसे खिलाड़ियों को बेहद ही महंगे दामों में खरीदा है. ऐसे में आरसीबी की टीम इस बार काफी मजबूत नजर आ रही है और उसकी निगाहें पहली बार खिताब जीतने पर होंगी.

हालांकि पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा का कहना है कि इस बार भी आरसीबी की टीम आईपीएल 2021 के प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाएगी और टीम लीग स्टेज मैच खेल कर ही टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. अपने यूट्यूब चैनल पर आकाश चोपड़ा ने कहा कि उनको लगता है कि दमदार खिलाड़ियों के होते हुए भी आरसीबी की टीम इस सीजन में प्लेऑफ में अपनी जगह नहीं बना पाएगी.

उन्होंने आरसीबी की कमजोरी पर बात करते हुए कहा कि टीम की बॉलिंग अभी भी काफी कमजोर नजर आती है. जेमीशन के पास वह पेस और यॉर्कर नहीं है जिसके दम पर वह अंतिम ओवरों में कामयाब हो सके. उन्होंने आरसीबी की दूसरी कमजोरी टीम के निचले क्रम की बैटिंग को बताया. उन्होंने कहा कि भले ही टॉप ऑर्डर अच्छा हो, लेकिन निचले क्रम में टीम के पास विस्फोटक बल्लेबाज नहीं हैं. इस बार भी आरसीबी की टीम का प्रदर्शन विराट और एबी डिविलियर्स की फॉर्म पर निर्भर करेगा.