IND vs ENG: आज इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकते हैं विराट कोहली, देखें टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI
भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला आज दोपहर से शुरू होगा. इस मुकाबले को दोनों ही टीमें जीतना चाहेंगी. दोनों टीमें फिलहाल सीरीज में एक-एक से बराबरी पर चल रही हैं. आज जीतने वाली टीम सीरीज की विजेता होगी. भारतीय टीम अगर आखिरी वनडे मुकाबला जीत लेती है तो उसको आईसीसी वनडे रैंकिंग में भी काफी फायदा होगा. हालांकि भारतीय टीम इंग्लैंड को पीछे कही छोड़ पाएगी.

बता दे कि पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने 66 रनों से जीत हासिल की थी. लेकिन दूसरे ही मैच में उसे 6 विकेटों से हार भी झेलनी पड़ी. दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम की गेंदबाजी बेहद खराब रही. तीसरे वनडे में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना ज्यादा नहीं है. तीसरे वनडे मैच में कुलदीप यादव की जगह स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल को शामिल किया जा सकता है. वहीं कुणाल पांड्या की जगह वॉशिंगटन सुंदर को उतारा जा सकता है.

भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग XI
रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा और युजवेंद्र चहल.