IND vs ENG: इंग्लैंड ने जीता टॉस, टीम इंडिया करेगी पहले बल्लेबाजी
भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भारत एक बार फिर से टॉस जीतने में असफल रहा. इंग्लैंड के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी को चुना है. भारतीय टीम ने पिछले मुकाबले में भी पहले बल्लेबाजी की थी और 66 रनों से जीत भी हासिल की थी.

भारतीय टीम दूसरे वनडे मैच को जीतकर सीरीज पर अपना कब्जा करना चाहेगी. विराट कोहली ने टॉस हारने को लेकर कहा कि वह पहले बल्लेबाजी से खुश हैें और कोशिश करेंगे कि आज सीरीज को सील करें. बता दें कि पहले वनडे मैच के दौरान श्रेयस अय्यर चोटिल हो गए थे, जिस वजह से वह सीरीज से बाहर हो गए हैं. दूसरे वनडे में प्लेइंग इलेवन में श्रेयस अय्यर की जगह ऋषभ पंत को शामिल किया गया है.

भारत का प्लेइंग XI: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, ऋषभ पंत, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा.
इंग्लैंड का प्लेइंग XI: जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, डेविड मलान, जोस बटलर, लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, सैम करन, टॉम करन, आदिल राशिद, रीस टोप्ले.