हार्दिक के बेटे को गोद में लिए दिखे केएल राहुल तो वसीम जाफर ने जमकर लिए मजे
भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर अपने मजाकिया और बेबाक अंदाज के लिए मशहूर हैं. अब उन्होंने भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल के मजे लिए. लेकिन ऋषभ पंत भी निशाने पर आ गए हैं.

भारतीय टीम के हेड कोच रवि शास्त्री ने भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य की फोटो शेयर करते हुए लिखा- टीम जो एक साथ रहती है. चाहे बबल के साथ या बिना बबल के नतीजे आते जाते रहते हैं जिसे दूसरे फॉलो करते हैं. खूबसूरत पुणे में एक शानदार दिन.

पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने रवि शास्त्री के पोस्ट को रिट्वीट करते हुए लिखा- देखो कैसे केएल राहुल बेबी अगस्त्य को गोद में लिए हुए हैं. भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ही हमेशा भरोसेमंद बेबीसिटर होते हैं.

वसीम जाफर ने केएल राहुल के साथ इशारों-इशारों में ऋषभ पंत को भी ट्रोल कर दिया. दरअसल, जब 2018-19 में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी उस दौरान टिम पेन की पत्नी बोनी पेन ने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की थी जिसमें उन्होंने लिखा था- बेस्ट बेबीसीटर ऋषभ पंत.