T20 में ये भारतीय क्रिकेटर बना सकते हैं 5,000 रन, जानें नाम
भारत के लोगों को क्रिकेट बहुत ज्यादा पसंद है. दुनिया में सबसे ज्यादा क्रिकेट प्रेमी भारत में ही है. यही वजह है कि भारतीय क्रिकेटर दुनिया भर में बहुत लोकप्रिय हैं. T-20 क्रिकेट, क्रिकेट का सबसे पसंदीदा फॉर्मेट है जिसमें खूब चौके-छक्के देखने को मिलते हैं. आज हम आपको उन भारतीय बल्लेबाजों के बारे में बता रहे हैं, जो अंतरराष्ट्रीय T-20 में 5000 रन बनाने की काबिलियत रखते हैं. हालांकि यह बहुत मुश्किल काम है.

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज हैं जिनकी गिनती विस्फोटक बल्लेबाजों में होती है. रोहित ताबड़तोड़ पारियां खेलते हैं, इसी वजह से उनका नाम हिटमैन भी रख दिया गया है. रोहित शर्मा 33 साल के हैं. वह टी-20 क्रिकेट में 111 मैच खेल चुके हैं, जिसकी 100 पारियों में उन्होंने 2864 रन बनाए हैं. रोहित अंतरराष्ट्रीय T-20 में चार शतक और 25 अर्धशतक लगा चुके हैं. रोहित अगर 4-5 साल और क्रिकेट खेलते हैं तो वह टी-20 में अपने 5000 रन पूरे कर सकते हैं.

विराट कोहली
विराट कोहली भारतीय टीम के कप्तान और बेहतरीन बल्लेबाज हैं. विराट कोहली ने अब तक 90 टी-20 मैचों की 82 पारियों में 3159 रन बनाए हैं. विराट T-20 में 28 अर्धशतक लगा चुके हैं. उनका T-20 में उच्चतम स्कोर नाबाद 94 रन का है. अगर वह कुछ साल और टी-20 क्रिकेट खेलते हैं तो 5000 रन पूरे कर सकते हैं.