T20 में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज, देखें विराट कोहली का स्थान
भारत के विरुद्ध T20 सीरीज के पांचवें मुकाबले में इंग्लैंड के बल्लेबाज डेविड मलान ने बेहतरीन पारी खेली और इसी के साथ उन्होंने T-20 क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. डेविड मलान ने 68 रन बनाए. हालांकि वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम 36 रनों से हार गई.

डेविड मलान ने 68 रन की पारी के साथ अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया. जैसे ही उन्होंने 65वां रन बनाया, T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 1000 रन पूरे किए. आज हम आपको T20 में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले टॉप तीन क्रिकेटरों के बारे में बता रहे हैं.
डेविड मलान
डेविड मलान इस सूची में पहले नंबर पर है जिन्होंने 24वीं पारी में टी-20 क्रिकेट में 1000 रन पूरे कर लिए.
बाबर आजम
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम इस सूची में दूसरे नंबर पर आते हैं. बाबर आजम ने 26वीं पारी में T20 क्रिकेट में अपने 1000 रन पूरे किए.

विराट कोहली
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली इस सूची में तीसरे नंबर पर आते हैं जिन्होंने T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 1000 रन 27वीं पारी में पूरे किए.