विराट ने इस गेंदबाज को थमाई गेंद तो रोहित ने आकर रोका और बदल गया गेंदबाज, फिर टीम इंडिया ने दर्ज की जीत
भारतीय टीम ने इंग्लैंड को T-20 सीरीज के पांचवें और अंतिम मुकाबले में हरा दिया और साथ ही सीरीज 3-2 से अपने नाम कर ली. पांचवा T20 मैच काफी शानदार रहा. इस मैच में विराट कोहली और रोहित शर्मा ने मिलकर टीम इंडिया को शानदार जीत दिलाई. केवल बल्लेबाजी में ही नहीं दोनों ने कप्तानी में भी साझेदारी निभाते हुए सीरीज पर अपना कब्जा किया.

इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 224 रन बनाए थे. रोहित शर्मा ने 64 रन की पारी खेली तो वहीं विराट ने नाबाद 80 रन बनाए. बल्लेबाजी के बाद जब भारतीय टीम फील्डिंग करने मैदान पर आई तो रोहित और विराट की जोड़ी ने कमाल किया.

बता दें कि इंग्लैंड की पारी के दौरान 18वां ओवर फेंका जाना था तो विराट ने शार्दुल ठाकुर को गेंद थमाई. लेकिन रोहित उनके पास पहुंच गए और कहा कि ओवर भुवनेश्वर कुमार को दिया जाना चाहिए. विराट ने रोहित की बात मानी और गेंद शार्दुल से लेकर भुवनेश्वर कुमार को दे दी.
इस ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने केवल 7 ही रन दिए. इसके बाद अगला ओवर शार्दुल फेंकने आए, जिन्हें 3 छक्के पड़े. इस ओवर में इंग्लैंड की टीम ने 20 रन बनाए. अगर यह 18वें ओवर में हुआ होता तो इंग्लैंड की टीम मैच में वापसी कर सकती थी. बता दें कि भुवनेश्वर ने 4 ओवर में केवल 15 रन खर्च किए, जबकि शार्दुल ने 45 रन लुटाए.