IND vs ENG: आज खेला जाएगा T20 सीरीज का फाइनल मुकाबला, ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग XI
भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 सीरीज का पांचवां और अंतिम मुकाबला आज यानी शनिवार शाम 7 बजे से खेला जाएगा. यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. फिलहाल दोनों टीमें 2-2 मैच जीतने के साथ सीरीज में बराबरी पर हैं. सीरीज का अंतिम मुकाबला जीतने वाली टीम सीरीज पर कब्जा कर लेगी.

इस मैच में उतरने से पहले भारतीय टीम किसी भी तरह की कमी नहीं छोड़ना चाहेगी. आज के मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं. बता दें कि आज के मुकाबले में कप्तान विराट कोहली वाशिंगटन सुंदर को बाहर करके राहुल तेवतिया को मौका दे सकते हैं.

वहीं ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल की प्लेइंग इलेवन छुट्टी हो सकती है, जो पिछले 4 मैचों में कुछ खास नहीं कर पाए. वह 2 बार तो बिना खाता खोले ही आउट हो गए. ऐसे में राहुल की जगह रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग के लिए शिखर धवन को मौका मिल सकता है.
भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, केएल राहुल/शिखर धवन, सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली, रिषभ पंत, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, शार्दुल ठाकुर, राहुल तेवतिया, भुवनेश्वर कुमार, राहुल चाहर.