IND vs ENG: करो या मरो के मैच में इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकते हैं विराट कोहली, एक बड़ा बदलाव संभव
भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 सीरीज का चौथा मुकाबला गुरुवार को शाम 7:00 बजे से खेला जाना है. यह मैच भारतीय टीम के लिए करो या मरो का होगा. भारतीय टीम फिलहाल सीरीज में 1-2 से पीछे चल रही है. अगर भारतीय टीम आज मुकाबला हार जाती है तो वह सीरीज भी गंवा देगी. ऐसे में भारतीय टीम हर हाल में चौथा मुकाबला जीतना चाहेगी. इसी वजह से आज के मैच में कप्तान विराट कोहली प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव के साथ उतर सकते हैं.

पिछले 3 मैचों में लगातार केएल राहुल को मौका दिया गया. लेकिन वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए. ऐसे में चौथे मैच से केएल राहुल के बाहर किए जाने की संभावना है. राहुल पिछले तीन मैचों में केवल एक ही रन बना पाए हैं. चौथे मैच में राहुल की जगह विराट कोहली सूर्यकुमार यादव को मौका दे सकते हैं, जिन्हें दूसरे टी20 से डेब्यू करने का मौका मिला. लेकिन उनका बल्लेबाजी करने का नंबर ही नहीं आया.

चौथे मैच में रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन ओपनिंग कर सकते हैं. विराट कोहली एक बार फिर तीसरे नंबर पर खेलेंगे. फिर ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर का खेलना तय लग रहा है. सूर्यकुमार यादव को छठे नंबर पर मौका दिया जा सकता है. सातवें नंबर पर हार्दिक पंड्या और फिर वॉशिंगटन सुंदर भी होंगे. शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल का खेलना भी तय ही माना जा रहा है.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, इशान किशन, विराट कोहली, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल.