संगीत सेरेमनी में संजना गणेशन संग जमकर नाचे थे जसप्रीत बुमराह, वीडियो हो रहा है वायरल
भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने हाल ही में स्पोर्ट्स एंकर संजना गणेशम से शादी की है. दोनों की शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए. शादी के बाद इस कपल ने सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें शेयर की. इनकी हल्दी, मेहंदी और संगीत सेरेमनी की तस्वीरें भी सामने आई. लेकिन सोशल मीडिया पर अब बुमराह और संजना की संगीत सेरेमनी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें यह कपल डांस करता हुआ नजर आ रहा है.

संगीत सेरेमनी में बुमराह काले रंग की शेरवानी पहने हुए नजर आ रहे हैं तो वहीं संजना ने पर्पल रंग का लहंगा पहना हुआ है. कपल का डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. शायद पहली बार ही फैंस ने बुमराह को इस तरह डांस करते हुए देखा होगा.
https://www.instagram.com/p/CMcQQy4Ff1D/?utm_source=ig_embed
बता दें कि संजना और बुमराह की शादी 15 मार्च को गोवा में हुई थी. दोनों की अनंत अनंत कारज की रस्म गुरुद्वारे में हुई. शादी के बाद संजना और बुमराह ने अपनी शादी की जानकारी देते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा- प्यार से प्रेरित होकर, हमने एक साथ एक नई यात्रा शुरू की है. आज हमारे जीवन के सबसे खुशी के दिनों में से एक है और हम अपनी शादी की खबरें और अपनी खुशी आपके साथ साझा करते हुए बेहद धन्य महसूस कर रहे हैं.


