IND vs ENG: विराट कोहली की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी पर वीरेंद्र सहवाग का ट्वीट हुआ वायरल, फैंस ने लिए जमकर मजे
इंग्लैंड के विरुद्ध टी-20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया को 8 विकेटों से हार का सामना करना पड़ा. सीरीज में इंग्लैंड की टीम 2-1 से आगे चल रही है. इस मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की, जिसकी वजह से वह काफी सुर्खियों में बने हुए हैं.

बता दें कि विराट कोहली ने इस मैच में 46 गेंदों में 77 रन की नाबाद पारी खेली. उन्होंने अंतिम 17 गेंदों में 49 रन बना डाले. वीरेंद्र सहवाग ने विराट की इस पारी को लेकर ऐसा ट्वीट किया, जो काफी वायरल हो गया. वीरू ने ट्वीट कर लिखा- यह खास था यह खास था विराट कोहली की तरफ से, आखिरी 49 रन 17 गेंद पर आए. गरजा गरजा शेर गरजा.

बता दें कि सीरीज के पहले ही मैच में विराट बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए थे. लेकिन इसके बाद दोनों पारियों में उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और फॉर्म में वापसी के संकेत दे दिए. हालांकि तीसरे मैच में विराट की पारी बेकार गई और भारतीय टीम मुकाबला हार गई. भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से फेल हो गया. वीरेंद्र सहवाग के ट्वीट पर फैंस मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.