IND vs ENG: भारतीय टीम की हार के बाद विराट कोहली पर भड़के फैंस, रोहित शर्मा को बताया बेहतर कप्तान
इंग्लैंड के विरुद्ध टी-20 में भारतीय टीम 8 विकेट से हार गई. इसी के साथ इंग्लैंड की टीम ने टी-20 सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल कर ली है. तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 10 गेंद शेष रहते ही 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. भारतीय टीम की हार के बाद विराट कोहली लगातार फैंस के निशाने पर हैं.

विराट कोहली की कप्तानी पर सवाल उठा रहे हैं और रोहित शर्मा को उनसे बेहतर कप्तान बता रहे हैं. इस मुकाबले में विराट कोहली ने 77 रन की पारी खेली थी. लेकिन फिर भी वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए. इस मैच में प्लेइंग इलेवन में केएल राहुल को भी जगह दी गई, जो पिछले 2 महीनों से लगातार फ्लॉप रहे. विराट कोहली का यह फैसला भी गलत साबित हुआ. इस मुकाबले में भी केएल राहुल बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए.
सूर्यकुमार यादव को विराट कोहली ने प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया और रोहित शर्मा की वापसी हुई. हालांकि विराट कोहली द्वारा चुनी गई प्लेइंग इलेवन ने काफी कंफ्यूजन पैदा किया. दूसरे मैच में ओपनिंग करने वाले ईशान किशन से इस मैच में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया. जबकि विराट खुद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे. भारतीय टीम के बल्लेबाजी क्रम में बदलाव से भारतीय टीम को काफी नुकसान हुआ.



