IPL के हर सीजन में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाली टीमें, देखें कौन-सी टीम लिस्ट में सबसे ज्यादा बार शामिल
आईपीएल का 14वां सीजन 9 अप्रैल से शुरू होना है, जिसके लिए तैयारियां अंतिम चरण में हैं. आईपीएल के 14वें सीजन का फाइनल मुकाबला 29 मई को खेला जाएगा. इस बार कोरोना वायरस महामारी की वजह से आईपीएल के नियम काफी बदले हुए नजर आएंगे. केवल 6 शहरों में ही मुकाबले होंगे.

शुरुआत ने स्टेडियम में फैंस को आने की अनुमति नहीं दी जाएगी. आईपीएल को इस वजह से पसंद किया जाता है, क्योंकि यहां बल्लेबाज जमकर चौके और छक्के लगाते हैं. आईपीएल के 14वें सीजन में भी कुछ ऐसा ही होगा, जिसको देखने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

पिछले साल आईपीएल यूएई में खेला गया था. लेकिन इस बार आईपीएल भारत में ही होगा. आज हम आपको आईपीएल के हर सीजन में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाली टीम के बारे में बता रहे हैं. आइए देखते हैं कि किस टीम ने सबसे ज्यादा बार इस लिस्ट में जगह बनाई है.
आईपीएल के हर सीजन में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाली टीमें
2008 – RR (343)
2009 – DEC (272)
2010 – MI (337)
2011 – RCB (318)
2012 – DC (329)
2013 – MI (369)
2014 – KXIP (389)
2015 – MI (362)
2016 – RCB (381)
2017 – MI (341)
2018 – KKR (383)
2019 – MI (345)
2020 – MI (359)