IPL से पहले भारत के विरुद्ध जोस बटलर ने खेली तूफानी पारी, राजस्थान रॉयल्स ने किया मजेदार ट्वीट
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला मंगलवार को नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 156 रन बनाए. भारत की तरफ से इस मुकाबले में विराट कोहली ने 77 रन की बेहतरीन पारी खेली. लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके.

इंग्लैंड की टीम ने 10 गेंद शेष रहते ही लक्ष्य पूरा कर लिया और मुकाबला जीत लिया. इसी के साथ इंग्लैंड की टीम ने सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली. इंग्लैंड की जीत के हीरो जोस बटलर रहे, जिन्होंने 83 रन की नाबाद तूफानी पारी खेली. जोस बटलर ने 52 गेंदों में इतने रन बनाए. जोस बटलर की तूफानी पारी के बाद राजस्थान रॉयल्स ने मजेदार ट्वीट किया.

राजस्थान रॉयल्स के ट्वीट पर फैंस ने भी जबरदस्त प्रतिक्रिया दी. जोस बटलर आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं. बता दें कि सीरीज में इंग्लैंड की टीम ने भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का चौथा मुकाबला 18 मार्च को खेला जाएगा, जिसमें भारतीय टीम हर हाल में जीत हासिल कर सीरीज में बराबरी करना चाहेगी. अगर टीम इंडिया चौथा मुकाबला हार जाती है तो वह सीरीज भी गंवा देगी.

