IND vs ENG: इंग्लैंड के विरुद्ध वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में मिल सकती है प्रसिद्ध कृष्णा और क्रुणाल पांड्या को जगह
भारतीय टीम फिलहाल इंग्लैंड के विरुद्ध T20 सीरीज खेलने में व्यस्त है. T20 सीरीज के बाद दोनों टीमें तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी, जिसका पहला मुकाबला 23 मार्च को खेला जाएगा. इंग्लैंड के विरुद्ध T20 सीरीज के लिए जल्दी ही भारतीय टीम घोषित हो सकती है. इस टीम में कुछ नए खिलाड़ियों के शामिल होने की उम्मीद भी जताई जा रही है.

क्रिकबज की रिपोर्ट की मानें तो वनडे टीम में हार्दिक पांड्या के भाई क्रुणाल पांड्या और कर्नाटक के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को शामिल किया जा सकता है. दोनों ही खिलाड़ियों ने विजय हजारे टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन किया. क्रुणाल पांड्या ने बड़ौदा के कप्तान के रूप में विजय हजारे ट्रॉफी में गेंद और बल्ले दोनों से ही अच्छा खेल दिखाया.

क्रुणाल ने टूर्नामेंट में 388 रन बनाए, जिसमें उन्होंने दो शतक और 2 अर्धशतक लगाए. वहीं उन्होंने 5 मैचों में 5 विकेट भी हासिल किए. अगर प्रसिद्ध कृष्णा की बात करें तो पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने 14 विकेट चटकाए. पिछले साल भी प्रसिद्ध कृष्णा के टीम में शामिल होने की उम्मीद बढ़ गई थी, जब विराट कोहली ने उनके नाम का जिक्र किया था.