कभी भीड़ ने जमकर कर दी थी ईशान किशन की धुनाई, वजह है हैरान करने वाली
इंग्लैंड के विरुद्ध दूसरे T20 मैच में भारत के युवा बल्लेबाज इशान किशन ने शानदार बल्लेबाजी की. अपने डेब्यू T20 मैच में ही इशान किशन ने अर्धशतकीय पारी खेली. इस मुकाबले को टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत लिया. बता दें कि एक समय ऐसा भी था, जब एक कार एक्सीडेंट के चलते ईशान किशन की काफी आलोचना हुई थी. 2016 में ईशान किशन को कार एक्सीडेंट के चलते गिरफ्तार कर लिया गया था. उस समय वह भारत की अंडर-19 टीम के कप्तान थे.

दरअसल ईशान किशन ने अपनी तेज रफ्तार कार को एक ऑटो रिक्शा में ठोक दिया था जिसके बाद रिक्शा में बैठे लोग चोटिल हो गए थे. इसी वजह से ईशान किशन को पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. जब कार ऑटो रिक्शा से टकराई तो लोगों की भीड़ जमा हो गई थी. भीड़ ने ईशान किशन के साथ हाथापाई की थी और उन्हें जमकर पीटा भी था. लेकिन बाद में पुलिस ने सारा मामला सुलझाया.

उस समय ईशान किशन के अलावा कई और लोगों को भी गिरफ्तार किया गया था. बता दें कि इशान किशन ने 32 गेंदों में ही 56 रन बना डाले. अपनी इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 4 छक्के भी लगाए. उन्हें शानदार प्रदर्शन के लिए डेब्यू मैच में मैन ऑफ द मैच भी चुना गया. ईशान किशन के शानदार प्रदर्शन को देखने के बाद लोग उन्हें भविष्य का स्टार बता रहे हैं.