युवराज सिंह ने जताई टीम इंडिया में वापसी की इच्छा, 6 छक्कों के बाद कही ये बात
सिक्सर किंग के नाम से मशहूर युवराज सिंह एक बार फिर से अपने छक्कों की वजह से सुर्खियों में आ गए हैं. युवराज सिंह ने रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स के विरुद्ध खेले गए मैच में 8 गेंदों के अंतराल पर 6 छक्के लगाए. उन्होंने 22 गेंदों में ही 52 रन की तूफानी पारी खेल डाली. वह नाबाद पवेलियन लौटे. अपनी इस तूफानी बल्लेबाजी के बाद उन्होंने फिर से भारतीय टीम के लिए खेलने की इच्छा व्यक्त की.

युवराज सिंह ने इंडिया लीजेंड्स को जीत दिलाने के बाद कहा- मेरे हिसाब से यह बुरा नहीं था.जब मैं अपने करियर के पीक पर था तो मैंने 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाए थे. अब 4 गेंदों पर 4 छक्के काफी हैं. इंग्लैंड के विरुद्ध पहला टी-20 हारने के बाद मुझे लगता है कि अब मेरे पास टीम इंडिया में वापसी करने का अच्छा मौका है. मैं मजाक कर रहा हूं. मैं अपने प्रदर्शन से काफी खुश हूं. यह आश्चर्यजनक है कि भारी मात्रा में फैंस रिटायर हुए खिलाड़ियों के समर्थन में आए हैं.

युवराज ने बल्ले से ही नहीं, बल्कि गेंद से भी कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने गेंदबाजी में 3 ओवर में 18 रन देकर दो विकेट चटकाए. इस मुकाबले में इंडिया लीजेंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 204 रन बनाए थे, जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका लीजेंड्स निर्धारित ओवरों में 148 रन ही बना सकी और मुकाबला हार गई. इस मैच में युवराज सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया.