IND vs ENG: भारतीय टीम की हार पर आकाश चोपड़ा ने किया ट्वीट, बोले- हमें तो हो गई है आदत
भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज में 3-1 से जीत हासिल की. T-20 सीरीज में भी भारतीय टीम की शुरुआत निराशाजनक रही. पहले ही T-20 में भारत को इंग्लैंड ने आठ विकेटों से हरा दिया. इस मुकाबले में बल्लेबाज फ्लॉप रहे और गेंदबाज भी उम्मीद पर खरा नहीं उतरे. भारतीय टीम की हार के बाद पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने ट्वीट कर कहा कि भारतीय टीम की आदत को देखते हुए प्रशंसक अभी भी उससे जीत की उम्मीद लगाए हुए हैं.

आकाश चोपड़ा ने मैच के बाद ट्वीट किया- सीरीज के पहले मैच में बुरी तरह हारने के बाद वापसी की संभावनाओं पर भारत का जवाब देखें- मुश्किल क्यों होगी, हमें तो इसकी आदत हो गई है. राजस्थान रॉयल्स ने भी कुछ इसी तरह का ट्वीट किया. उसने पोस्ट किया- जब आप 0-1 से पिछड़ जाएं, लेकिन जानते हों कि आगे क्या होने वाला है….

भारतीय प्रशंसकों को टीम इंडिया की वापसी की अभी भी उम्मीद है, जिसकी पहली वजह यह है कि हाल ही में टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज में 0-1 से पिछड़ने के बाद 3-1 से जीत हासिल की थी. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी टीम इंडिया 0-1 से पिछड़ गई थी. लेकिन बाद में टेस्ट सीरीज को 2-1 से जीता था.
