T20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 भारतीय गेंदबाज, इन गेंदबाजों में है कड़ी टक्कर
भारतीय टीम इंग्लैंड के विरुद्ध T-20 सीरीज का खेलने वाली है. दोनों टीमों के बीच पांच T20 मैच खेले जाएंगे. इस सीरीज में भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज युज़वेंद्र चहल बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं. चहल T20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन सकते हैं. ऐसे में आज हम आपको T-20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 भारतीय गेंदबाजों के बारे में बता रहे हैं.

जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह सूची में पहले नंबर पर हैं जो 50 टी20 मैचों में 59 विकेट ले चुके हैं. लेकिन वह इंग्लैंड के विरुद्ध सीरीज में नहीं खेल रहे हैं.
युज़वेंद्र चहल
चहल इस सूची में संयुक्त रूप से बुमराह के साथ पहले नंबर पर हैं. वह 45 टी20 मैचों में 59 विकेट ले चुके हैं. हालांकि इंग्लैंड के विरुद्ध T20 सीरीज में वह जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ सकते हैं.

रविचंद्रन अश्विन
अश्विन इस सूची में तीसरे नंबर पर आते हैं, जो 46 टी-20 मैचों में 52 विकेट हासिल कर चुके हैं.
भुवनेश्वर कुमार
भुवनेश्वर कुमार काफी समय से अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेल रहे हैं. फिर भी वह इस सूची में चौथे नंबर पर है. भुवनेश्वर कुमार 43 T20 मैचों में 41 विकेट ले चुके हैं.
रविंद्र जडेजा
भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा इस सूची में पांचवें नंबर पर हैं, जो 50 टी-20 मैचों में 39 विकेट ले चुके हैं.
कुलदीप यादव
कुलदीप यादव भी इस सूची में संयुक्त रूप से पांचवें नंबर पर हैं, जो 21 टी-20 मैचों में 39 विकेट हासिल कर चुके हैं.