T-20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप-5 खिलाड़ी, रोहित शर्मा हैं इस नंबर पर
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की T-20 सीरीज आज से शुरू हो रही है. इस सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं. रोहित शर्मा T-20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं. ऐसे में आज हम आपको T20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों के बारे में बता रहे हैं.

मार्टिन गुप्टिल
मार्टिन गुप्टिल न्यूजीलैंड के बल्लेबाज है, जो इस सूची में फिलहाल पहले नंबर पर हैं. मार्टिन गुप्टिल 99 मैचों में 139 छक्के लगा चुके हैं.
रोहित शर्मा
रोहित शर्मा इस सूची में दूसरे नंबर पर बने हुए हैं जो 108 मैचों में अब तक 127 छक्के लगा चुके हैं.
इयोन मोर्गन
इंग्लैंड की टी-20 टीम के कप्तान इयोन मोर्गन इस सूची में तीसरे नंबर पर हैं, जो अब तक 97 T-20 मैच खेल चुके हैं जिसमें वह 113 छक्के लगा चुके हैं.
कॉलिन मुनरो
न्यूजीलैंड के बल्लेबाज कॉलिन मुनरो इस सूची में चौथे नंबर पर हैं, जो 65 टी-20 मैचों में 107 छक्के लगा चुके हैं.

क्रिस गेल
वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल इस सूची में पांचवें नंबर पर हैं. क्रिस गेल 61 टी-20 मैच खेल चुके हैं जिसमें वह 106 छक्के लगा चुके हैं.