IND vs ENG: पहले टी-20 मैच में ऐसी हो सकती है भारतीय टीम की प्लेइंग XI, धवन की वापसी तय
भारत और इंग्लैंड के बीच 12 मार्च से T20 सीरीज शुरू होने वाली है. सीरीज के सभी मुकाबले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में ही खेले जाएंगे. यह सभी मुकाबले शाम 7:00 बजे से शुरू होंगे. दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में पहला टी-20 मैच खेला जाएगा जिसके लिए 40,000 से ज्यादा टिकट बिक चुकी हैं.

अगर दोनों टीमों के बीच हुए टी-20 मैचों के आंकड़े देखे जाएं तो 14 में से दोनों ही टीमों ने सात-सात बार जीत हासिल की है. लेकिन भारतीय सरजमीं पर इंग्लैंड ने टीम इंडिया के विरुद्ध छह मैच खेले हैं, जिसमें से उसे 3 मैचों में जीत मिली और तीन मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा.

इंग्लैंड के विरुद्ध पहले टी20 में रोहित शर्मा के साथ शिखर धवन ओपनिंग करने उतर सकते हैं. वही नंबर 3 पर विराट कोहली, चौथे नंबर पर केएल राहुल और पांचवे नंबर पर ऋषभ पंत का खेलना तय माना जा रहा है. हार्दिक पांड्या और वाशिंगटन सुंदर छठे और सातवें नंबर पर फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं. स्पिनर के रूप में यूज़वेंद्र चहल प्लेइंग इलेवन में शामिल होंगे. वहीं तेज गेंदबाजी विभाग की जिम्मेदारी भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर और नवदीप सैनी के कंधों पर हो सकती है.
पहले टी-20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, दीपक चहर, भुवनेश्वर कुमार और नवदीप सैनी.