IND vs ENG: T20 में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप भारतीय गेंदबाज
भारतीय टीम 12 मार्च से इंग्लैंड के विरुद्ध पांच मैचों की T20 सीरीज खेलने वाली है. इस सीरीज के सभी मुकाबले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होंगे, जो शाम 7:00 बजे से शुरू होंगे. इस सीरीज में भारतीय टीम को घरेलू पिच पर खेलने का फायदा भी मिलेगा. जबकि इंग्लैंड टीम को परेशानी हो सकती है. आज हम आपको इंग्लैंड के खिलाफ T-20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप गेंदबाजों के बारे में बता रहे हैं.

युज़वेंद्र चहल
युज़वेंद्र चहल इस सूची में पहले नंबर पर आते हैं जो इंग्लैंड के खिलाफ 6 टी-20 मैचों में 9 विकेट ले चुके हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 24/6 का रहा है.
हरभजन सिंह
हरभजन सिंह इस सूची में दूसरे नंबर पर आते हैं, जिन्होंने इंग्लैंड के विरुद्ध तीन टी-20 मैचों में 8 विकेट लिए. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 12 रन देकर चार विकेट रहा, जो उन्होंने 2012 के टी-20 विश्व कप में किया था.
युवराज सिंह
युवराज सिंह इस सूची में तीसरे नंबर पर आते हैं, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 8 टी-20 मैचों में 6 विकेट लिए. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 17 रन देकर तीन विकेट रहा.

हार्दिक पंड्या
हार्दिक पंड्या इस सूची में चौथे नंबर पर आते हैं, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 में अब तक छह विकेट हासिल किए हैं.