इंटरनेशनल महिला दिवस पर विराट कोहली ने किया खास मैसेज, बोले- मां जैसी बनेगी बेटी
आज विश्व भर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सेलिब्रेट किया जा रहा है. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपनी पत्नी और बेटी वामिका के साथ एक फोटो शेयर की. इस तस्वीर में अनुष्का अपनी बेटी को देखते हुए मुस्कुराती हुई नजर आ रही है.

इस फोटो को शेयर करने के साथ ही विराट कोहली ने कैप्शन में लिखा- बच्चे को जन्म देते देखना आसान बात नहीं है. यह किसी के लिए अविश्वसनीय और आश्चर्यजनक एक्सपीरियंस हो सकता है. जब आप इसे देखते हैं तो आप महिलाओं की असली ताकत और दिव्यता को समझते हैं और आप यह समझ पाते हैं कि भगवान ने उनके अंदर जीवन क्यों बनाया है.

आगे विराट नेलिखा- ऐसा इस कारण है क्योंकि वे हम लोगों की तुलना में अधिक मजबूत हैं. मेरी जिंदगी की सबसे मज़बूत और सॉफ्ट दिल वाली महिला को महिला दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.साथ ही उसे भी बधाई हो जो अपनी मां की तरह ही बनने वाली है और दुनिया की सभी महिलाओं को भी महिला दिवस की मुबारकबाद.