इंग्लैंड के विरुद्ध T-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज, देखें लिस्ट
भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 12 मार्च से पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलने वाली है. सीरीज के सभी मुकाबले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे. अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 14 मैच खेले गए हैं, जिसमें टीम इंडिया ने 7 और इंग्लैंड ने भी 7 मुकाबले जीते हैं. आज हम आपको इंग्लैंड के विरुद्ध T20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों के बारे में बता रहे हैं.

विराट कोहली
विराट ने इंग्लैंड के विरुद्ध 12 T20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 346 रन बनाए हैं और वह इस सूची में पहले नंबर पर आते हैं.
महेंद्र सिंह धोनी
पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस सूची में दूसरे नंबर पर आते हैं, जिन्होंने इंग्लैंड के विरुद्ध 14 टी-20 मैचों में 296 रन बनाए.

सुरेश रैना
सुरेश रैना इस सूची में तीसरे नंबर पर आते हैं, जिन्होंने इंग्लैंड के विरुद्ध T20 में 292 रन बनाए. रैना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं.
केएल राहुल
राहुल इस सूची में चौथे नंबर पर आते हैं, जो इंग्लैंड के खिलाफ T20 में 277 रन बना चुके हैं. राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ T20 में 1 शतक भी लगाया है.

रोहित शर्मा
भारतीय ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा का नाम इस सूची में पांचवें नंबर पर आता है. रोहित इंग्लैंड के विरुद्ध 8 मैचों में 226 रन बना चुके हैं.