T20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-3 बल्लेबाज, देखें लिस्ट
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का अंतिम मुकाबला वेलिंगटन में खेला गया. इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हरा दिया. इस मैच में न्यूजीलैंड के ओपनर बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने शानदार अर्धशतक जड़ा और उन्होंने T20 क्रिकेट में बड़ी उपलब्धि भी हासिल कर ली.

मार्टिन गुप्टिल T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए और उन्होंने इस मामले में रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया. मार्टिन गुप्टिल ने 46 गेंदों में 71 रन की पारी खेली.
टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-3 बल्लेबाज
विराट कोहली
विराट कोहली सूची में पहले नंबर पर आते हैं, जो 85 मैचों में 2928 रन बना चुके हैं. इस दौरान विराट ने 25 अर्धशतक जड़े हैं.
मार्टिन गुप्टिल
मार्टिन गुप्टिल इस सूची में दूसरे नंबर पर आ गए हैं. मार्टिन गुप्टिल 99 टी-20 मैचों में अब तक 2839 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने दो शतक और 17 अर्धशतक भी लगाए हैं.

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा इस सूची में तीसरे नंबर पर आते हैं. रोहित शर्मा अब तक 108 T20 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 4 शतक और 17 अर्धशतक की मदद से 2773 रन बनाए हैं.