इस क्रिकेटर से होगी शाहिद अफरीदी की बेटी की शादी, सगाई का हो गया ऐलान
पाकिस्तान टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी शाहिद अफरीदी की बेटी की जल्द ही सगाई होने वाली है. शाहिद अफरीदी की बेटी अक्सा अफरीदी की सगाई किसी और से नहीं बल्कि पाकिस्तानी टीम के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी से होने वाली है. हालांकि सगाई 2 साल के अंदर होगी, क्योंकि अक्सा अभी अपनी पढ़ाई पूरी कर रही है.

पाकिस्तान ऑब्जर्वर की खबर की माने तो शनिवार को पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी के परिवार की ओर से इस बात की पुष्टि की गई है कि जल्द ही दोनों सगाई करने वाले हैं. शाहीन अफरीदी के पिता अयाज खान ने कहा कि उन्होंने अपने बेटे के लिए शाहिद अफरीदी के परिवार को प्रस्ताव भेजा था, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया. अब जल्द ही शाहीन और अक्सा की सगाई होने वाली है.

बता दें कि शाहीन अफरीदी और अक्सा अफरीदी की सगाई की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा थी. दोनों परिवारों को खूब बधाइयां मिल रही थी, जिसके बाद उन्होंने यह बयान दिया. नए रिश्ते में दो सामान्य बातें होंगी. एक तो यह कि ये कपल एक ही अफरीदी जनजाति के हैं. दूसरी बात यह है कि दोनों बीस साल के हैं.