IND vs ENG: मैदान पर बेन स्टोक्स से भिड़े विराट कोहली, अंपायरों को करना पड़ा बीच-बचाव
भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम और चौथा मुकाबला अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में इंग्लैंड टीम के कप्तान जो रूट ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी को चुना. पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. इंग्लैंड की टीम 100 रन से पहले ही अपने 4 विकेट गवां चुकी है.

मैच में जब स्टोक्स क्रीज पर आए तो विराट कोहली और उनके बीच कहासुनी हो गई. दरअसल बेन स्टोक्स ने मोहम्मद सिराज को कुछ कह दिया था जिससे विराट कोहली भड़क गए और बेन स्टोक से जाकर भिड़ गए. दोनों खिलाड़ियों के बीच जमकर बहस हुई, जिसके बाद अंपायर बीच-बचाव करने आए. हालांकि किस बात को लेकर इन दोनों के बीच बहस हुई, अभी तक यह पता नहीं चला है. फील्ड अंपायरों ने दोनों के बीच का मामला सुलझा दिया.
बता दें कि विराट और बेन स्टोक्स के बीच तीसरे मैच के दौरान भी मजाकिया अंदाज में कुछ कहासुनी हुई थी. तीसरे मैच में इंग्लैंड के खिलाड़ी ने स्क्रीन में गड़बड़ी के कारण अपनी बल्लेबाजी को बीच में रोक दिया था. तब विराट ने मजाकिया अंदाज में बेन स्टोक्स से कुछ कहा था. अगर सीरीज की बात करें तो टीम इंडिया 2-1 से आगे चल रही है और वह चौथा टेस्ट मैच हर हाल में जीतना चाहेगी.
