पिच विवाद को लेकर माइकल वॉन ने विराट कोहली पर साधा निशाना तो फैंस ने सिखाया सबक
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले से एक दिन पहले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने पिच कॉन्ट्रोवर्सी पर अपना पक्ष रखा. उन्होंने कहा- हम सफल है क्योंकि हम पिच को लेकर किच-किच नहीं करते. विराट कोहली के इस बयान पर पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल वॉन ने निशाना साधा. लेकिन उसके बाद वह सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं.

भारतीय प्रशंसक उनको जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं. बता दें कि सीरीज का तीसरा मुकाबला इसी मैदान पर खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 2 दिनों के भीतर ही 10 विकेट से हरा दिया था. इसके बाद पिच को लेकर काफी बहस होने लगी, जो अभी भी थमने का नाम नहीं ले रही है.

माइकल वॉन ने चौथे टेस्ट से पहले ट्वीट कर लिखा- अगर मेरी याददाश्त ठीक है तो पहले टेस्ट के बाद चेन्नई ग्राउंड्समैन को निकाल दिया गया था, क्योंकि उसने बहुत फ्लैट विकेट बनाया था. पहले टेस्ट के बाद गेंद को लेकर भी कुछ शिकायतें की गई थीं. माइकल वॉन के इस ट्वीट के बाद भारतीय प्रशंसकों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया.

