ग्लेन मैक्सवेल के छक्के से टूटी हुई कुर्सी की होगी नीलामी, जानिए क्यों
न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला बहुत ही रोमांचक रहा. इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने तूफान मचाया. उन्होंने 31 गेंदों में 70 रन की पारी खेली. अपनी इस पारी में उन्होंने 5 छक्के और 8 चौके भी मारे. एक छक्का तो ऐसा था जिससे स्टैंड में लगी कुर्सी में छेद हो गया.

मैक्सवेल के शॉट द्वारा टूटी कुर्सी की तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. खास बात तो यह रही कि अब मैच के दौरान मैक्सवेल के छक्के से टूटी हुई इस कुर्सी को नीलाम करने का फैसला किया गया है. यह कुर्सी एक बेहद नेक काम के लिए नीलाम की जाएगी. इससे जो पैसा मिलेगा, उससे बेघर लोगों की मदद की जाएगी.

इस कुर्सी पर ग्लेन मैक्सवेल का ऑटोग्राफ है. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाए थे. इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 17.1 ओवर में 144 रन बनाकर ढेर हो गई और मुकाबला हार गई. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एश्टन एगर ने 6 विकेट हासिल किए. लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम इस सीरीज को नहीं जीत पाई.