IND vs ENG: T20 सीरीज से पहले टीम इंडिया को लगा एक और झटका, ये खिलाड़ी फिटनेस टेस्ट में हुआ फेल
भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त है. टेस्ट सीरीज के बाद दोनों टीमें पांच T20 मैच भी खेलेंगी. हालांकि T20 सीरीज से पहले टीम इंडिया को एक और झटका लगा है. टीम में चुने गए राहुल तेवतिया फिटनेस टेस्ट में फेल हो गए हैं. ऐसे में अब उन्हें भारतीय टीम में डेब्यू का मौका मिलेगा या नहीं, यह कहना मुश्किल है.

टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक, राहुल तेवतिया ने फिटनेस टेस्ट के लिए तय किए गए बेंचमार्क को पूरा नहीं किया. भारतीय टीम में शामिल खिलाड़ियों को फिटनेस टेस्ट पास करने के लिए यो-यो टेस्ट में 17.1 स्कोर और 8 मिनट 30 सेकंड में 2 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होती है. लेकिन तेवतिया और वरुण ऐसा नहीं कर पाए. हालांकि यह भी खबर मिली है कि उन्हें एक और मौका मिलेगा. अगर वह दूसरी बार भी अपनी फिटनेस साबित नहीं कर पाते तो उनका इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज में खेलना मुश्किल होगा.

सीरीज का पहला मुकाबला 12 मार्च से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैदान पर ही सीरीज के सभी मुकाबले खेले जाएंगे. राहुल तेवतिया का प्रदर्शन पिछले आईपीएल सीजन में शानदार रहा था, जिसकी वजह से ही उन्हें भारतीय टीम में चुना गया. वरुण चक्रवर्ती को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भी भारतीय टीम में चुना गया था. लेकिन वह चोटिल होने की वजह से बाहर हो गए थे.