आईपीएल की शुरुआत से पहले ग्लेन मैक्सवेल ने खेली तूफानी पारी, जड़े 5 चौके और 8 छक्के, बनाए इतने रन
आईपीएल का 14वां संस्करण कुछ ही हफ्तों में शुरू हो जाएगा. आईपीएल के 14वें संस्करण के लिए नीलामी प्रक्रिया भी हो चुकी है. आईपीएल 14 के लिए कई खिलाड़ियों को मोटी बोली लगाकर खरीदा गया. मैक्सवेल भी आईपीएल में महंगी बोली में बिकने वाले खिलाड़ी रहे. आपको बता दें कि आरसीबी ने ग्लेन मैक्सवेल को काफी ऊंची बोली लगाकर खरीदा है.

आईपीएल की शुरुआत से पहले ही ग्लेन मैक्सवेल अपने विस्फोटक अंदाज में नजर आ रहे हैं. न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही T20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में उन्होंने विस्फोटक पारी खेली. हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले दो मुकाबलों में मैक्सवेल पूरी तरह से फ्लॉप रहे थे.

मैक्सवेल और एरोन फिंच के बीच तीसरे विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी हुई. फिंच के आउट होने के बाद भी मैक्सवेल ने मैदान पर अपना धमाल जारी रखा. मैक्सवेल ने केवल 31 गेंदों में ही 70 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. मैक्सवेल ने अपनी 70 रनों की पारी के दौरान 5 छक्के और 8 चौके लगाए. इस दौरान उन्होंने 225.81 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए.