समंदर किनारे नाचती हुईं नजर आईं युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा, वीडियो मचा रहा है धमाल
भारतीय टीम के स्टार स्पिनर युज़वेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा इन दिनों मालदीव्स में छुट्टियां मना रहे हैं. पिछले साल ही दोनों ने शादी की है. शादी के कुछ दिन बाद चहल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चले गए थे. इंग्लैंड के विरुद्ध टी-20 और वनडे सीरीज खेलने से पहले वह अपनी पत्नी धनश्री के साथ मालदीव्स में छुट्टियां मना रहे हैं.

दोनों अपने वैकेशन की तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर लगातार शेयर कर रहे हैं. हाल ही में धनश्री वर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक डांस वीडियो शेयर किया, जो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में धनश्री वर्मा समंदर किनारे लाल रंग की ड्रेस पहने हुए डांस करती हुई दिख रही हैं.
https://www.instagram.com/reel/CL5-rrxpdd0/?utm_source=ig_embed
इस वीडियो में धनश्री अपने नए म्यूजिक वीडियो के गाने ‘ओए होए ओए होए’ पर डांस करती हुई नजर आ रहीं. धनश्री का यह नया म्यूजिक वीडियो जस्सी गिल के साथ आने वाला है. पिछले साल अगस्त में युजवेंद्र चहल ने धनश्री के साथ सगाई की थी. आईपीएल 2020 से पहले चहल ने धनश्री के साथ अपनी रोका सेरेमनी की तस्वीरें शेयर कर फैन्स को यह खुशखबरी दी थी.