T20 के ये 3 बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं भारतीय क्रिकेटरों के नाम, जो अब तक हैं अटूट
भारतीय टीम क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में ही अच्छा प्रदर्शन कर रही है. वनडे हो, टेस्ट हो या फिर टी-20 क्रिकेट, हर फॉर्मेट से भारतीय खिलाड़ी झंडा गाड़ रहे हैं. भारतीय क्रिकेटरों के नाम टी-20 क्रिकेट में कुछ ऐसे रिकॉर्ड दर्ज है जो शायद ही कोई तोड़ पाएगा.

रोहित शर्मा के सबसे ज्यादा शतक
अंतरराष्ट्रीय T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम दर्ज है. रोहित शर्मा विस्फोटक बल्लेबाज है जो अब तक 108 टी-20 मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 4 शतक भी लगाए हैं. रोहित शर्मा क्रिकेट में 2773 रन बना चुके हैं.
विराट कोहली के सबसे ज्यादा अर्धशतक
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के नाम दर्ज है. विराट कोहली अब तक टी-20 क्रिकेट में 24 अर्धशतक लगा चुके हैं. वह 82 T-20 मैच खेल चुके हैं. विराट कोहली T-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं, जिनके 2794 रन है.

दीपक चाहर सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन
भारतीय टीम के युवा तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने पिछले साल बांग्लादेश के विरुद्ध घरेलू T20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने बांग्लादेश के विरुद्ध एक मैच में 7 रन देकर 6 विकेट हासिल किए थे जिसमें हैट्रिक भी शामिल थी. इसी के साथ दीपक चाहर टी-20 में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने.