पिच विवाद को लेकर विव रिचर्ड्स ने लगाई इंग्लैंड को फटकार, बोले- यह दर्द इसलिए क्योंकि भारत ने उनका कंफर्ट जोन तोड़ा
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला तीसरा मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था, जिसमें इंग्लैंड की टीम 2 दिनों में ही हार गई. इस मैच के बाद पिच को लेकर काफी बहस हो रही है. बता दें कि सीरीज का चौथा और अंतिम मुकाबला भी इसी मैदान पर खेला जाना है. पिच कॉन्ट्रोवर्सी को लेकर अब वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान विव रिचर्ड्स ने अपनी राय रखी है.

उन्होंने कहा- मुझे हाल में भारत में हुए टेस्ट मैच को लेकर सवाल किए गए. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे और तीसरे टेस्ट को लेकर और इन सवालों को लेकर थोड़ा दुविधा में हूं, क्योंकि इस विकेट को लेकर काफी हल्ला मचा हुआ है. मुझे लगता है जो लोग शिकायत कर रहे हैं, उन्हें यह पता होना चाहिए कि कभी आपको तेज गेंदबाजों की मदद वाले ट्रैक मिलेंगे, जहां बल्लेबाजों को उसके हिसाब से बल्लेबाजी करनी होती है. अभी आपको इससे उलट पक्ष देखने को मिल रहा है. मुझे लगता है इसलिए ही इसका नाम टेस्ट क्रिकेट है, क्योंकि यह आपकी दिमाग और आपकी इच्छाशक्ति को टेस्ट करता है.

विव रिचर्ड्स ने यह भी कहा कि पिच पर स्पिन ज्यादा है. यह सिक्के का दूसरा पहलू है. लोग भूल गए हैं कि अगर आप भारत जाएंगे तो आपकी ऐसी ही पिचों की उम्मीद होती है. भारत स्पिन लैंड है. यहां चौथे टेस्ट के लिए भी ऐसी ही पिच बनानी चाहिए. अगर मैं भारत में होता तो मैं ऐसा ही करता.