मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने सिंदूर लगाकर शेयर की तस्वीर, सबको कर दिया हैरान
भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के बीच काफी लंबे समय से विवाद चल रहा है. हसीन जहां ने शमी और उनके परिवार पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. लेकिन अभी तक आरोप साबित नहीं हुए हैं. हसीन जहां समय-समय पर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में आ ही जाती हैं.

एक बार फिर से उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया, जिससे वह चर्चा में आ गई हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर हाल ही में अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह नीले रंग की साड़ी पहने हुए नजर आ रही हैं. इस तस्वीर में वह सिंदूर लगाए हुए दिख रही हैं. इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- सबकी उंगली पकड़कर हम इतना चले कि रास्ते हैरान रह गए.

हसीन जहां को मांग में सिंदूर लगाए देखकर फैंस हैरान हैं और पूछ रहे हैं कि यह सिंदूर किसके नाम का है. बता दें कि अभी तक दोनों का तलाक नहीं हुआ है. दोनों की शादी 7 अप्रैल 2014 में हुई थी. हसीन जहां ने कुछ समय पहले ही अपनी बेटी के नाम से मोहम्मद शमी का सरनेम हटाकर अपना सरनेम लगा दिया था.