सीमित ओवर क्रिकेट के 5 सबसे धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी, सब हैं एक से बढ़कर एक
ऑलराउंडर गेंद और बल्ले दोनों से ही अच्छा प्रदर्शन करते हैं. अगर किसी टीम के पास अच्छा ऑलराउंडर है तो उसकी जीत की संभावना कई गुना बढ़ जाती है. ऑलराउंडर परिस्थिति के हिसाब से प्रदर्शन कर सकता है. आज हम आपको वनडे और टी-20 के टॉप 5 ऑलराउंडरों के बारे में बता रहे हैं.

रविंद्र जडेजा
रविंद्र जडेजा भारत के स्टार ऑलराउंडर हैं, जिन्होंने पिछले कुछ मैचों में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया है. जडेजा ने अपने प्रदर्शन से साबित कर दिया है कि वह क्यों भारत के महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं.
क्रिस वोक्स
क्रिस वोक्स इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं, जिन्होंने पिछले कुछ सालों में बल्ले और गेंद से दोनों से कमाल दिखाया है. उनका स्ट्राइक रेट भी काफी शानदार रहा है.
बेन स्टोक्स
बेन स्टोक्स इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं, जिन्होंने पिछले साल हुए विश्व कप में अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. बेन स्टोक्स बहुत ही प्रतिभावान खिलाड़ी हैं.
थिसारा परेरा
थिसारा परेरा श्रीलंका के ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं जो गेंद और बल्ले दोनों से लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं.

ग्लेन मैक्सवेल
ग्लेन मैक्सवेल की गिनती विश्व के टॉप ऑलराउंडर खिलाड़ियों में होती है. ग्लेन मैक्सवेल का जब बल्ला चलता है तो गेंदबाजों के होश उड़ जाते हैं और जब वह गेंदबाजी करते हैं तो बल्लेबाजों के लिए मुश्किल खड़ी हो जाती हैं.