क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में डेब्यू मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए सिडनी पहुंच चुकी है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम वनडे, टी-20 और टेस्ट सीरीज खेलेगी. इस दौरे पर कुछ युवा खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिल सकता है. इससे पहले आज हम आपको डेब्यू वनडे, टी-20 और टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं.

डेब्यू टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला भारतीय बल्लेबाज
बता दें कि डेब्यू टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन शिखर धवन ने बनाए हैं. शिखर धवन ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में 187 रन बनाए थे. अभी तक उनका यह रिकॉर्ड कोई भी बल्लेबाज नहीं तोड़ पाया है.

डेब्यू वनडे मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला भारतीय बल्लेबाज
यह रिकॉर्ड केएल राहुल के नाम दर्ज है. केएल राहुल ने अपने डेब्यू वनडे मैच में 100 रन की नाबाद पारी खेली थी. राहुल भारत की तरफ से डेब्यू मैच में शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं.
डेब्यू T-20 मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला भारतीय बल्लेबाज
यह रिकॉर्ड अजिंक्य रहाणे के नाम दर्ज है. अजिंक्य रहाणे ने अपने डेब्यू मैच में 61 रन की पारी खेली थी. अभी तक रहाणे का रिकॉर्ड कोई नहीं तोड़ पाया है.