IND vs ENG: 30 में से 28 विकेट हुए स्पिनरों के नाम तो तेज गेंदबाजों पर वायरल हो रहे हैं मजेदार मींस
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया मैच केवल 2 दिन में ही खत्म हो गया. इस मैच में भारतीय टीम ने 10 विकेट से जीत दर्ज की. इस मैच में स्पिनर गेंदबाजों ने 30 में से 28 विकेट हासिल किए. सोशल मीडिया पर तेज गेंदबाजों का जमकर मजाक उड़ा रहा है.

इंग्लैंड की दूसरी पारी में तो एक भी तेज गेंदबाज से गेंदबाजी ही नहीं कराई गई. इस मुकाबले में अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा 11 विकेट लिए, जबकि रविचंद्रन अश्विन 7 विकेट निकालने में कामयाब रहे. इंग्लैंड टीम के कप्तान जो रूट ने भी 5 विकेट लिए. जोफ्रा आर्चर और इशांत शर्मा को एक-एक विकेट मिला.
इस मैच के बाद सोशल मीडिया पर फैंस जमकर तेज गेंदबाजों पर मींस बना रहे हैं जिन्हें देखकर आपकी भी हंसी छूट जाएगी. अगर मैच की बात करें तो इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी को चुना था. पहले पारी में इंग्लैंड की टीम 112 रन पर ढेर हो गई जिसके जवाब में भारतीय टीम ने पहली पारी में 145 रन बनाए. दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम 81 रन पर ही ऑलआउट हो गई और भारत को जीत के लिए 49 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे शुभमन गिल और रोहित शर्मा की जोड़ी ने आसानी से हासिल कर लिया.