भारत के ये क्रिकेटर हैं शुद्ध शाकाहारी, फिर भी हैं बहुत ताकतवर, शॉट्स में ही दिखता है दम
क्रिकेटरों का अच्छा प्रदर्शन करने के लिए फिट होना भी बहुत जरूरी है. यही वजह है कि क्रिकेटर अपनी फिटनेस का बहुत ज्यादा ध्यान रखते हैं. आज हम आपको उन भारतीय क्रिकेटरों के बारे में बताने वाले हैं जो शुद्ध शाकाहारी हैं और बहुत ज्यादा ताकतवर है.

महेंद्र सिंह धोनी
महेंद्र सिंह धोनी शुद्ध शाकाहारी बन चुके हैं. धोनी ने काफी समय पहले ही मांसाहारी भोजन त्याग दिया था. धोनी गाय का दूध पीना पसंद करते हैं. धोनी हरी सब्जियां, फल और सलाद भी खूब खाते हैं, जिससे वह फिट रहते हैं.
वीरेंद्र सहवाग
वीरेंद्र सहवाग भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज हैं, जो अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. वीरेंद्र सहवाग शुद्ध शाकाहारी हैं. उन्हें मांसाहारी भोजन से नफरत है.
विराट कोहली
विराट कोहली पहले मांसाहारी भोजन करते थे, लेकिन अब वह अपनी फिटनेस को ध्यान में रखते हुए शाकाहारी बन गए हैं. विराट वेगन डाइट फॉलो करते हैं और अपनी फिटनेस पर बहुत ज्यादा ध्यान देते हैं.

रोहित शर्मा
भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा शुद्ध शाकाहारी है. उन्होंने कभी भी मांसाहारी भोजन को हाथ तक नहीं लगाया है. उन्हें मीट से एलर्जी है.