IND vs ENG: 6 विकेट हासिल करते ही अश्विन रच देंगे इतिहास, छोड़ देंगे रिचर्ड-हैडली-स्टेन को पीछे
भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में तीसरा टेस्ट मैच खेलने उतरेगी तो सबकी नजरें ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन पर रहेगी. इस मुकाबले में रविचंद्रन अश्विन एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. अश्विन भारत की तरफ से सबसे तेज 400 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं.

वह 76 टेस्ट मैचों में अब तक कुल 394 विकेट ले चुके हैं. अगर मोटेरा में वह 6 विकेट और हासिल करते हैं तो सबसे तेज 400 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे. फिलहाल यह रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम दर्ज है, जिन्होंने 85 टेस्ट मैचों में यह कमाल किया था.

अगर विश्व क्रिकेट की बात करें तो सबसे तेज 400 विकेट पूरे करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड मुथैया मुरलीधरन के नाम है, जिन्होंने केवल 72 मैचों में यह आंकड़ा छुआ था. अगर अश्विन मोटेरा टेस्ट में 6 विकेट लेते हैं तो वह इस मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे और रिचर्ड हैडली, डेल स्टेन जैसे खिलाड़ियों का रिकॉर्ड तोड़ देंगे, जिन्होंने 80-80 टेस्ट मैचों में 400 विकेट पूरे किए थे.