भारत की T20 टीम में शामिल हुए कई नए चेहरे, इन खिलाड़ियों का पत्ता हुआ साफ
इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो चुकी है. इस टीम में ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव और राहुल तेवतिया तीन नए चेहरे शामिल हुए हैं. जबकि कुछ खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.

उमेश कुमार, अक्षर पटेल और ऋषभ पंत की टीम में वापसी हुई है. जबकि मनीष पांडे, कुणाल पांड्या, संजू सैमसन और कुलदीप यादव को टीम से बाहर कर दिया गया है. वहीं जसप्रीत बुमराह को T20 सीरीज से आराम दिया गया है. वहीं रविंद्र जडेजा और मोहम्मद शमी अपनी चोट से नहीं उबर पाए हैं. इसी वजह से वह इस सीरीज के लिए नहीं चुने गए हैं.

इंग्लैंड के विरुद्ध भारत की T20 टीम
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), लोकेश राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, वरूण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, नवदीप सैनी और शार्दुल ठाकुर.