अगर रेल की पटरी पर करंट दौड़ा दिया जाए तो आखिर क्या होगा, जानिए
भारतीय रेल दुनिया का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है। रेल की पटरिया पूरे देश में बिछी हुई हैं। और एक-दूसरे से जुड़ी हुई हैं हालांकि सवाल तो यह है कि यदि रेल की पटरी पर हाई वोल्टेज वाला करंट का तार टच कर दिया जाए तो क्या पूरे देश की पटरियों में करंट दौड़ जाएगा।
इस सवाल का जवाब प्राप्त करने से पहले इलेक्ट्रिक करंट को समझना बहुत जरूरी है। कि करंट कैसे बना और हमें क्यों लगता है। आपको बताते हैं कि विद्युत धारा किसी धातु या इस्पात में कब प्रवाहित होती है और कब नहीं इन दोनों प्रश्नों के जवाब बहुत ही सिंपल हैं। बोलचाल की भाषा में कहें तो किसी भी व्यक्ति को करंट तब लगता है। जब वह फेस और अर्थिंग के बीच में आ जाए। ऐसी स्थिति में व्यक्ति या जानवर के शरीर में अधिक देर तक करंट के झटके नहीं लगेंगे
क्योंकि या तो वह करंट का तार से दूर हो जाएगा या फिर जलकर राख हो जाएगा।
और अब इस बात का जवाब यह है कि यदि आप रेलवे ट्रैक पर करंट का तार टच करेंगे तो तत्काल तेज स्पार्क होगा और शार्ट सर्किट के कारण करण करंट का तार जहां से कमजोर होगा वहां से टूट जाएगा भारतीय रेल की पटरी है पूरी तरह से सुरक्षित है