IPL 2021: आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले टॉप-5 खिलाड़ी, क्रिस मॉरिस नहीं यह भारतीय है नंबर 1 पर
आईपीएल के 14वें सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी हो चुकी है. सभी टीमों की स्क्वाड तैयार हो चुकी है. इस बार नीलामी में क्रिस मॉरिस सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी रहे, जिन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 16.25 करोड़ में खरीदा. आज हम आपको आईपीएल इतिहास के टॉप-5 सबसे महंगे खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं.

विराट कोहली
विराट कोहली आरसीबी के कप्तान हैं, जो इस समय आईपीएल के सबसे ज्यादा सैलरी लेने वाले खिलाड़ी हैं. विराट को आरसीबी ने 2018 में 17 करोड़ में रिटेन किया था और उन्हें इस साल भी 17 करोड़ मिलेंगे.
क्रिस मॉरिस
क्रिस मॉरिस इस सूची में दूसरे नंबर पर आते हैं, जिन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 16.25 करोड़ रुपए में खरीदा है.
पैट कमिंस
पैट कमिंस को पिछले सीजन नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 15.5 करोड़ रुपए की मोटी रकम में खरीदा था. उन्हें इस साल भी इतने ही रुपए मिलेंगे.

महेंद्र सिंह धोनी
महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई के कप्तान है जिन्हें 15 करोड़ रुपए की सैलरी मिल रही है.
रोहित शर्मा
रोहित शर्मा इस सूची में पांचवें नंबर पर आते हैं, जिन्हें 15 करोड़ रुपए की सैलरी मिलती है.
काइल जैमीसन
काइल जैमीसन इस सूची में छटवें नंबर पर आते हैं, जिन्हें आरसीबी ने आईपीएल 2021 की नीलामी में 15 करोड़ रुपए की मोटी रकम में खरीदा है.