कर्ज वसूलने को लेकर Ukraine ने बनाए बड़े ही अजीबोगरीब नियम, अंडरवियर तक कर देते हैं नीलाम
दुनिया में कुछ ऐसे देश हैं जहां की जनता के लिए कठोर नियम बनाए गए हैं और अगर कोई इन नियमों का पालन नहीं करता तो सरकार उनके खिलाफ सख्त एक्शन लेती है. कुछ लोग कर्ज लेकर फरार हो जाते हैं. ऐसे लोगों को मजा चखाने के लिए यूक्रेन की सरकार ने बड़े सख्त नियम बनाए हैं.
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेन की सेंट्रल सिटी Kryvyi Rih में जस्टिस मिनिस्ट्री वेबसाइट पर अजीबोगरीब नीलामी का इश्तेहार दिया गया, जिसमें एक अंडरवियर की नीलामी की सूचना दी गई. यह अंडरवियर सरकार से लिया गया कर्ज न चुकाने वाले शख्स का है, जिसे 19.4 Hryvnia यानी 50 रुपये में नीलाम किया जा रहा है.
2015 में यूक्रेन में Setam नामक प्रक्रिया शुरू की गई थी जिसके तहत अब तक 365 मिलियन यूरो की प्रॉपर्टी बेची जा चुकी है. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार देश के डिफॉल्टर्स की भेड़ें और गाय की भी नीलामी कर रही है. 2020 में कर्ज न चुका पाने वाली एक उम्रदराज महिला के दो कुत्तों को नीलाम करने का इश्तेहार भी दिया गया था.