IPL 2021: मुंबई इंडियंस ने खरीदा अर्जुन तेंदुलकर को तो बहन सारा ने कही यह बात, बोलीं- तुम पर है गर्व
आईपीएल 2021 की नीलामी गुरुवार को हुई, जिसमें मुंबई इंडियंस की टीम ने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को 20 लाख रुपए में खरीद लिया. फिलहाल सचिन तेंदुलकर मुंबई इंडियंस के लिए मेंटर की भूमिका निभा रहे हैं. वह काफी सालों तक मुंबई के लिए आईपीएल भी खेले. अब उनका बेटा भी मुंबई का हिस्सा बन गया है. हालांकि किसी को भी इस पर ज्यादा हैरानी नहीं हुई. वह पिछले 2 से 3 सीजनों से फ्रेंचाइजी के लिए नेट्स गेंदबाज की भूमिका निभा रहे थे.

अर्जुन तेंदुलकर की इस बड़ी उपलब्धि पर उनकी बहन सारा तेंदुलकर ने अपनी प्रतिक्रिया दी और सोशल मीडिया के जरिए उन्हें बधाई दी. सारा ने अपनी ऑफिशियल इंस्टाग्राम स्टोरी में अर्जुन के साथ तस्वीर शेयर की. उन्होंने लिखा- इस उपलब्धि को आपसे कोई भी दूर नहीं ले जा सकता. यह आपकी है. सारा ने यह भी लिखा कि मुझे तुम पर गर्व है.

बता दें कि हाल ही में अर्जुन तेंदुलकर ने मुंबई की सीनियर क्रिकेट टीम में डेब्यू किया था. वह सैयद मुस्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में हरियाणा के विरुद्ध अपना डेब्यू मैच खेले थे. मुंबई के लिए टी-20 प्रारूप में 2 मैचों में उन्होंने 3 रन बनाए और 2 विकेट चटकाए. अर्जुन इससे पहले आयु वर्ग के टूर्नामेंटों में भी मुंबई का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. श्रीलंका दौरे पर वह भारत की अंडर-19 टीम का भी प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.
मुंबई इंडियंस फुल टीम
रोहित शर्मा, आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकुल रॉय, धवल कुलकर्णी, हार्दिक पंड्या, इशान किशन, जसप्रीत बुमराह, क्रिस लिन, सौरभ तिवारी, मोहसिन खान, नाथन कूल्टर नाइल, पीयूष चावला, एडम मिल्ने, जेम्स नीशम, अर्जुन तेंदुलकर, मार्को जानसेन, युधवीर सिंह, जयंत यादव, किरोन पोलार्ड, क्रुनाल पंड्या, क्विंटन डी कॉक, राहुल चाहर, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट.