IND vs ENG: तीसरे टेस्ट में बड़े बदलाव के साथ उतर सकते हैं विराट कोहली, इस धुरंधर की वापसी संभव, देखें संभावित प्लेइंग XI
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के दो मुकाबले खत्म हो चुके हैं और दोनों टीमें सीरीज में एक-एक से बराबरी पर हैं. दोनों टीमों के बीच 24 फरवरी से सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जाएगा. यह डे-नाइट टेस्ट मैच होगा जिसमें भारतीय टीम कुछ बदलावों के साथ उतर सकती है.

अंतिम दो टेस्ट मैचों के लिए जो 18 सदस्य टीम चुनी गई है, उसमें इक्का-दुक्का बदलाव हुए हैं. बता दें कि तीसरे टेस्ट मैच में उमेश यादव भी खेल सकते हैं. अगर वहह फिटनेस टेस्ट पास कर लेते हैं तो उन्हें शार्दुल ठाकुर की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है.

जसप्रीत बुमराह की भी अंतिम दो टेस्ट मैचों के लिए टीम में वापसी हुई है. ऐसे में मोहम्मद सिराज को बाहर बैठना पड़ सकता है. वैसे चेन्नई में दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को हराने वाली भारत की प्लेइंग इलेवन में ज्यादा फेरबदल की उम्मीद कम ही है.
तीसरे टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव.