IPL 2021: चेन्नई सुपर किंग्स इन खिलाड़ियों पर जमाए बैठी है नजरें, लगा सकती है बड़ी बोली
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल की दूसरे सबसे सफल टीम है. धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स कब तक तीन बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है. आईपीएल के 14वें सीजन के लिए 18 फरवरी को खिलाड़ियों की नीलामी होने वाली है. चेन्नई की टीम ने नीलामी से पहले कई खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है.

ऐसे में चेन्नई कई खिलाड़ियों पर लगा सकती है. फिलहाल चेन्नई की टीम के पर्स में 19.90 करोड़ रुपए बाकी है और उसके पास 7 खिलाड़ियों की जगह है, जिसमें से एक विदेशी खिलाड़ी की जगह भी है. ऐसे में चेन्नई की टीम कुछ खिलाड़ियों पर बड़ी रकम खर्च कर अपने साथ जोड़ सकती है.
इन खिलाड़ियों पर दांव खेल सकती है चेन्नई सुपर किंग्स
ग्लेन मैक्सवेल, मोइन अली, एलेक्स हेल्स, जेसन रॉय, डेविड मलान, आरोन फिंच, लुकमान मेरीवाला, चेतन सकारिया, कृष्णपा गौतम, शिवम दूबे, सैम बिलिंग्स.

रिटेन किए गए खिलाड़ी
फाफ डुप्लेसिस, ऋतुराज गायकवाड़, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, एन जगदीसन,रॉबिन उथप्पा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, सैम करन, ड्वेन ब्रावो, कर्ण शर्मा, आर साई किशोर, मिशेल सेंटनर, इमरान ताहिर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, लुंगी एन्गिडी, जोश हेजलवुड, केएम कैफ.