मुंबई इंडियंस की टीम IPL ऑक्शन में इन खिलाड़ियों पर लगा सकती है बड़ी बोली
मुंबई इंडियंस आईपीएल की सबसे सफल टीम है. इस टीम ने अब तक 5 बार आईपीएल का खिताब जीता है. अब उसकी निगाहें छठवीं बार आईपीएल ट्रॉफी जीतने पर होंगी. पिछले सीजन में मुंबई ने फाइनल में दिल्ली को हराकर खिताब पर कब्जा किया था.

इस बार भी रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई की टीम पूरे जोश के साथ आईपीएल खेलने उतरेगी. 18 फरवरी को खिलाड़ियों की नीलामी होने वाली है. इस नीलामी में मुंबई की टीम कुछ बड़े खिलाड़ियों पर दांव लगा सकती है.

बता दें कि मुंबई की टीम ने रोहित शर्मा (कप्तान), आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, अंकुल रॉय, धवल कुलकर्णी, हार्दिक पंड्या, इशान किशन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, क्विंटन डिकॉक, राहुल चाहर, सूर्य कुमार यादव, क्रिस लिन, मोहसिन खान, सौरभ तिवारी, ट्रेंट बोल्ट जैसे खिलाड़ियों को रिटेन किया है. मुंबई की टीम के पास 7 स्लॉट खाली हैं जिनमें से चार विदेशी खिलाड़ियों के हैं. मुंबई के पास कुल 15.35 करोड़ रुपए की राशि शेष है.
इन खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें
पीयूष चावला, झाय रिचर्डसन, डैनियल क्रिश्चियन, मोईन अली, नाथन कूल्टर नाइल, काइल जैमीसन, टॉम करन, बेन कटिंग, शिवम दूबे, हरभजन सिंह.